एमपी बोर्ड रुक जाना नहीं (Ruk Jana Nahi) योजना 2023 एप्लीकेशन फॉर्म- लास्ट डेट

एमपी बोर्ड रुक जाना नहीं योजना 2023 एप्लीकेशन फॉर्म, Ruk Jana Nahi लास्ट डेट, Ruk Jana Nahi Yojana Registration, Madhya Pradesh Ruk Jana Nahi Application Form.

जैसा की हम सभी जानते है की हाल ही मे मध्य प्रदेश बोर्ड का 12बी कक्षा का बार्षिक परीक्षा परिणाम निकला है। और बहुत से छात्र एवं छात्राए एसे है जोकि फ़ेल हो गए है। एसे मे वह अगर अपने इस साल को बचा कर आगे बढ़ना चाहते है तो उनके लिए मध्य प्रदेश राज्य सरकार ने एक बहुत ही अच्छी योजना की शुरुआत की है। इस योजना के साथ मिलकर आप अपने साल को बचा कर अपने भविष्य की और आगे बढ़ सकते है। इस योजना का नाम है रुक जाना नहीं योजना। इस एमपी रुक जाना नहीं योजना 2023 को मध्य प्रदेश के शिक्षा बोर्ड ने शुरू किया है।

एमपी रुक जाना नहीं योजना 2023 लिए बोर्ड ने एक ऑनलाइन पोर्टल तैयार किया है जिसके तहत कोई भी छात्र ऑनलाइन आवेदन कर सकता है। जो भी छात्र जो अपने 10वी एवं 12बी कक्षा मे फ़ेल हो गए है वह दुबारा से परीक्षा मे बैठने के लिए इस ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन फोरम भर कर लाभ ले सकते है। तो आज हम आपको अपनी इस पोस्ट के जरिये बताएँगे की कैसे आप रुक जाना नहीं योजना एप्लिकेशन फॉर्म 2023 को भर कर आवेदन कर सकते है।

एमपी बोर्ड रुक जाना नहीं योजना 2023

इस योजना 2023 मध्य प्रदेश की शुरुआत 2016 मे स्कूल शिक्षा विभाग ने की थी। जिसमे की जीतने भी छात्र है जोकि अपनी बोर्ड की परीक्षाओ मे फ़ेल हो गए है वो इस ऑनलाइन पोर्टल पर जाके दुबारा परीक्षा मे बैठने के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। उनके पास दुबारा से मौका होगा की वह अपनी दुबारा से महनत कर पास हो सकते है। इससे उनका यह साल बह जाएगा।

एमपी बोर्ड रुक जाना नहीं योजना 2020

और इस परीक्षा मे पास होकर वह अपनी अगली कक्षा मे दाखिला ले सकते है। इस तरह MP Ruk Jana Nahi Yojana 2023 मे जीतने भी असफल विद्यार्थी है वो दुबारा से 10वी और 12वी कक्षा मे पास होने के लिए दुबारा से परीक्षा मे बैठ सकते है।

रुक जाना नहीं फॉर्म लास्ट डेट 2023

यह योजना बहुत ही अच्छी है जिसके तहत की छात्र जो भी है जो 10वी एवं 12वी कक्षा मे फ़ेल हो गए है वो इस योजना के तहत दुबारा से परीक्षा मे बैठ सकते है। क्योकि एमपी रुक जाना नहीं योजना 2023 के तहत बोर्ड दो बार राज्य मे परीक्षाये आयोजित करती है। इस योजना के तहत आने वाले समय मे विभाग के द्वारा परीक्षा का आयोजन करेगी। यह रुक जाना नहीं बोर्ड पहली बार जून 2023 मे और दूसरी बार दिसम्बर मे परीक्षा का आयोजन करती है।

यह हम सभी जानते है की कोविड-19 के चलते यह परीक्षा की तिथि को आगे बढ़ा दिया गया है। इसलिए सभी छात्र जल्दी से इस योजना के तहत लाभ लेने के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। ताकि वह इस परीक्षा मे भाग ले सके।

मध्य प्रदेश रुक जाना नहीं योजना 2023 महत्वपूर्ण तिथि

कक्षा 10वी के लिए अंतिम तिथि : 28 जुलाई 2023

कक्षा 12वी के लिए अंतिम तिथि : 5 अगस्त 2023

Key Feature of MP Board Ruk Jana Scheme 2023

Name of Scheme: Ruk Jana Nahi Yojana

Launching Year: 2016.

Department Concerned: Education Board of Madhya Pradesh.

Beneficiaries: All that students who failed in their board examination.

How to apply: Online

Website: http://mpsos.nic.in

Madhya Pradesh Ruk Jana Nahi Online Apply

So dear candidates if you want to take the benefit of this scheme and want to sit again in the 10th and 12th class exam you have to apply online for this scheme. To make the online registration for this MP Ruk Jana Nahi Yojana you have to visit the online portal of this scheme. The Mp Ruk Jana Nahi Yojana organized the exam two times in the year. So all that candidates who want to get the benefit under this scheme then they have to apply online for this.

एमपी रुक जाना नहीं योजना पात्रता एवं दस्तावेज़ सूची

  • आवेदक एमपी का मूल निवासी होना चाहिए।
  • आवेदक एक छात्र होना चाहिए जोकि अपनी बोर्ड की परीक्षा मे फ़ेल हो गया हो।
  • आधार कार्ड ।
  • 10वी एवं 12वी कक्षा फ़ेल होने की मार्कलिस्ट।
  • मध्य प्रदेश का स्थायी निवासी।
  • Valid मोबाइल नंबर।
  • आवेदक की फोटो।

मध्य प्रदेश रुक जाना नहीं योजना 2023 एप्लीकेशन फॉर्म :-

तो जीतने भी छात्र जो इस योजना के तहत ऑनलाइन आवेदन करना चाहते है वो बोर्ड की आधिकारिक वैबसाइट पे जाके ऑनलाइन आवेदन कर सकता है। एप्लिकेशन फॉर्म भरने के लिए ऑनलाइन आवेदन करे।

  • पहले चरण मे आपको मध्य प्रदेश स्कूल बोर्ड की आधिकारिक वैबसाइट पे जाना होगा। तब यहा पर आपके सामने एक होम पेज खुल जाएगा।
  • यहा इस होम पेज पर आपको रुक जाना नहीं का एक विकल्प दिखाई देगा।
  • इसके बाद आपके सामने एक एप्लिकेशन फॉर्म खुल जाएगा।
  • आवेदन फॉर्म भरते समय आपको 10वी एवं 12वी का रोल नंबर भर्ना है और जो पूछा है वो सारी जानकारी भरनी है।
  • आप अपने साथ सेंटर का चुनाव कर सकते है और अपने पेमेंट भी बाहर दे।
  • और उसके बाद इस तरह आप ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भर सकते है।

एमपी रुक जाना नहीं योजना कांटैक्ट जानकारी

पता : Director MP State Open School Education Board.

Phone Number of Ruk Jana Nahi Scheme: 0755-2671066, 2552106.

Website: www.mpsos.nic.in

FAQ’s of MP Ruk Jana Nahi Yojana 2023

क्या एमपी रुक जाना नहीं योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू हो गए है?

जी हाँ ऑनलाइन आवेदन शुरू हो गए है क्योकि एमपी बोर्ड का परीक्षा परिणाम शुरू हो गया है।

रुक जाना नहीं टाइम टेबल कैसे देख सकते है?

यह आप ऑनलाइन इसकी आधिकारिक वैबसाइट पे जाके देख सकते है।

एमपी रुक जाना नहीं योजना के तहत लाभार्थी कोन है?

वह सभी छात्र जो अपनी बोर्ड की परीक्षाओ मे फ़ेल हो चुके है।

Leave a Comment